सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. BJP
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 19 जनवरी 2015 (23:35 IST)

भाजपा का ऐलान, किरण बेदी होंगी सीएम उम्‍मीदवार

भाजपा का ऐलान, किरण बेदी होंगी सीएम उम्‍मीदवार - BJP
नई दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड ने हाल में भाजपा में शामिल हुईं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को 7 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संसदीय बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की। शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान किरण बेदी संभालेंगी और पार्टी को पूरी उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। शाह ने कहा कि बेदी कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ेंगी। 
 
भाजपा अध्यक्ष ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया कि किरण बेदी को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर किसी तरह का मतभेद है। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर नेता, हर कार्यकर्ता संसदीय बोर्ड के फैसले से खुश और राजी है।
 
किरण बेदी को ‘बाहरी’ व्यक्ति बताए जाने पर शाह ने कहा कि पार्टी में हर सदस्य किसी समय ‘बाहरी’ होता है, इसलिए किरण बेदी बाहरी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी के रूप में वह अपनी प्रशासनिक काबिलियत सारी दुनिया को दिखा चुकी हैं और वह भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम भी चला चुकी हैं और पार्टी को उनकी नेतृत्व क्षमता में पूरा विश्वास है, इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। (भाषा)