सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जनवरी 2015 (08:36 IST)

केजरीवाल बेफिक्र, फिर दिया पैसे वाला बयान

केजरीवाल बेफिक्र, फिर दिया पैसे वाला बयान - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से ताजा नोटिस मिलने के बावजूद बेपरवाह नजर आ रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने फिर मतदाताओं से कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस पैसे दें तो वे उसे स्वीकार कर लें।
केजरीवाल ने शुक्रवार को छतरपुर और देवली में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की।
 
उन्होंने कहा, ‘अब वह दिन निकट है जब कांग्रेस और भाजपा वाले आपके पास पैसे देने के लिए आएंगे। इंकार मत करिएगा। ले लीजिएगा। वे आपको चावल या कंबल भी देंगे। ये सब ले लेना, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देना।’
 
चुनाव आयोग ने केजरीवाल को पिछले दिनों दिए गए उनके इसी बयान को लेकर ताजा कारण बताओ नोटिस जारी कर 27 जनवरी तक जवाब मांगा है।
 
अपने भाषण में आप के संयोजक ने कहा, ‘शराब मत लेना क्योंकि यह खतरनाक होती है। यह परिवारों को बर्बाद कर देती है।’ छतरपुर के भाटी माइन्स इलाके में चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा, ‘इस इलाके की सभी कालोनियों और झुग्गियों की उपेक्षा की गई है और बहुत सारे श्रमिकों को 1996 में भाजपा सरकार की ओर से लिए गए फैसले के कारण अपनी जमीन खोने का डर है। परंतु मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपको यहां से कोई बेघर नहीं कर पाएगा।’ (भाषा)