सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 जनवरी 2015 (16:20 IST)

रोड शो में उमड़ी भीड़, केजरीवाल बुधवार को भरेंगे पर्चा

रोड शो में उमड़ी भीड़, केजरीवाल बुधवार को भरेंगे पर्चा - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरने निकले। भारी भीड़, गाना-बजाना, नारेबाजी के बीच केजरीवाल का रोड शो शुरू हुआ लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आ गई कि केजरीवाल आज नामांकन नहीं भर पाएंगे। अब केजरीवाल बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरेंगे।
मंगलवार दोपहर रोड शो के जरिए नामांकन भरने निकले अरविंद केजरीवाल ने सड़कों पर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन से पहले वाल्मीकि सदन के मंदिर में पूजा की। वाल्मीकि सदन से ही बुधवार को 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस मंदिर में महात्मा गांधी ने खासा वक्त बिताया था।
 
वाल्मीकि मंदिर से जंतर-मंतर तक रोड शो शुरू करने से पहले केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की जनता कह रही है कि उन्हें 49 दिनों की सरकार वापस चाहिए। आज आप लोगों का उत्साह देखकर भरोसा हो गया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है।'
 
अरविंद के रोड शो में मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह, पंजाब से पार्टी के सांसद भगवंत मान समेत कई नेता मौजूद थे। भारी भीड़ के कारण केजरीवाल को आज नामांकन टालना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ और अफवाह की मशीन है, इसलिए इससे बचकर रहने की जरूरत है।
 
केजरीवाल ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। हालांकि केजरीवाल ने जरूरी पड़ने पर कांग्रेस से समर्थन लेने की बात पर कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान कुमार विश्वास की गैर मौजूदगी ने भी केजरीवाल के सामने सवाल खड़े कर दिए। (भाषा)