• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. currency ban
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (19:18 IST)

वित्त मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, बैंक अधिकारियों पर गिरी गाज

वित्त मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, बैंक अधिकारियों पर गिरी गाज - currency ban
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद गड़बड़ी के आरोपों के चलते वित्त मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न शाखाओं के 27 बैंक अधिकारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही 6 बैंक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी अधिकारियों पर भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप था। उल्लेखनीय है कि कई स्थानों पर छापों में करोड़ों के नए नोट बरामद हुए हैं, जबकि आम आदमी को लाइन में खड़े रहने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है। 
 
80 फीसदी कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन : नोटों की कमी की समस्या अब सरकारी कर्मचारियों को भी सताने लगी है। सरकार द्वारा वेतन जारी करने के दूसरे दिन भी 80 फीसदी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया। बैंकों में नकदी कम आने से चलने अगले कई दिनों तक कर्मचारियों को वेतन मिलने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है।
 
राज्य के जींद जिले में रोजाना लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए नकदी की जरूरत है, लेकिन बैंकों में केवल चार-पांच करोड़ ही बांटा जा रहा है। कर्मचारियों को वेतन तो क्या पेंशनरों को भी पेंशन लेने के लाले पड़ गए हैं। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपए नकद देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें अब निराशा ही हाथ लग रही है। अन्य राज्यों और शहरों में भी कमोबेश यही स्थिति है। 
 
11.79 लाख रुपए जब्त : हरियाणा में ही पुलिस ने यहां एक नाके से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.79 हजार रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं। हिसार-सिरसा रोड़ पर सिरसा चुंगी पर गुरुवार रात लगाए गए पर जांच के दौरान जब एक वाहन को रोक कर तलाशी ली गई तो इसमें सवार फतेहाबाद की भीमा बस्ती निवासी मुकुल और मुकेश से 500 और 1000 रुपए के पुराने करेंसी नोटों में 11.79 लाख रुपए की राशि बरामद की गई। आरोपी पूछताछ में इस रकम के बारे में कोई दस्तावेज या सबूत पेश नहीं कर पाए।