1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. children throws balloon filled with water on car, driver runs behind them with gun
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 7 मार्च 2023 (09:57 IST)

होली खेल रहे बच्चों ने कार पर फेंका गुब्बारा, गुस्से में कार चालक ने निकाली बंदूक

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक होली खेल रहे बच्चों ने कार पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। कार पर गुब्बारा लगते ही कार चालक को गुस्सा आ गया। उसने बंदूक निकाली को बच्चों के पीछे मारने दौड़ा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 
 
बच्चों के पिता ने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि उनकी 2 बेटियां और बेटा सोमवार शाम घर के बाहर गली में खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने एक कार पर पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। इस पर कार चालक गुस्से में बाहर आया और बच्चों को गालियां देने लगा।
 
बच्चे डरकर घर में घुस गए। इस पर युवक ने कार से पिस्टल निकाली और पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया। आरोपी ने दरवाजे पर खड़े होकर बच्चों को गाली दी और पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी।
 
आरोपी धमकी देने के बाद गाड़ी लेकर चला गया। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की हरकत कैद हो गई। हालांकि सीसीटीवी में पिस्टल तानने वाले व्यक्ति की कार का नंबर व चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का लंदन में RSS पर हमला, मुस्लिम ब्रदरहुड से की तुलना