• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Threat to kill Naveen Jindal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (18:58 IST)

उद्योगपति नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

naveen jindal
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। रायगढ़ ज़िले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है।
 
उन्होंने बताया कि यह धमकीभरा पत्र रायगढ़ स्थित जिंदल फैक्टरी में डाक से सोमवार को मिला था और इस मामले में बिलासपुर जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन जिंदल को संबोधित 18 जनवरी के इस पत्र में 48 घंटे के भीतर 50 लाख ब्रिटिश पौंड की मांग फिरौती के तौर पर की गई है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की रात कंपनी के अधिकारी सुधीर रॉय की लिखित शिकायत पर बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला अदालत को खाली कराया, तलाश अभियान जारी