• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Virat Kohli apologises to Ravindra Jadeja for grabbing MOM
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (15:33 IST)

'माफ करना जड्डू, मैन ऑफ द मैच छीन लिया तुम्हारा' कोहली ने हंसा दिया

'माफ करना जड्डू, मैन ऑफ द मैच छीन लिया तुम्हारा' कोहली ने हंसा दिया - Virat Kohli apologises to Ravindra Jadeja for grabbing MOM
बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर भारत को एक और आसान जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वह बड़ा योगदान देना चाहते थे और उन्हें टीम को लक्ष्य तक ले जाने की खुशी है।भारत ने बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली (97 गेंद में नाबाद 103) के नाबाद शतक से तीन विकेट 261 रन बनाकर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 53 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रन का योगदान दिया।

इससे पहले रविंद्र जडेजा (38 रन पर दो विकेट), जसप्रीत बुमराह (41 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (60 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 256 रन ही बना सकी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जड्डू (रविंद्र जडेजा) से इसे (मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार) चुराने के लिए क्षमा करें। मैं बड़ा योगदान देना चाहता था। विश्व कप में मैंने अर्द्धशतक बनाए हैं लेकिन इस बार इसे पूरा करना चाहता था।’’

कोहली को पारी की शुरुआत में ही फ्री हिट मिली जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुभमन (गिल) से कह रहा था कि अगर तुम इस स्थिति के बारे में सपना देखते हो तो तुम फिर से सो जाओ। यह एक स्वप्निल शुरुआत थी।’’

कोहली ने कहा कि पिच अच्छी थी जिससे उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘पिच अच्छी थी, मुझे अपना खेल खेलने का मौका मिला। मौका मिलने पर बाउंड्री लगाई। इस तरह के दर्शकों के सामने खेलना विशेष अहसास है।’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और आसान जीत के लिए अपने खिलाड़ियों की तारीफ की जिन्होंने खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया।हार्दिक पंड्या बांग्लादेश की पारी के दौरान चोटिल हो गए और सिर्फ तीन गेंद फेंक पाए।

रोहित ने उनकी चोट पर कहा, ‘‘थोड़ी सूजन है। कोई बड़ी चोट नहीं है जो हमारे लिए अच्छी बात है। लेकिन बेशक इस तरह की चोट का हमें रोजाना आकलन करना होता है और जिस चीज की भी जरूरत होगी हम वह करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ENGvsSA उलटफेर के झटके से उबरकर फटाफट जीत की पटरी पर लौटने को आतुर दोनों टीमें