गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Virat Kohli and Naveen Ul Haque buried the hatchet and side hugged
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (23:08 IST)

तकरार पर थी नजर पर कोहली नवीन की हुई INDvsAFG मैच में दोस्ती (Video)

तकरार पर थी नजर पर कोहली नवीन की हुई INDvsAFG मैच में दोस्ती (Video) - Virat Kohli and Naveen Ul Haque buried the hatchet and side hugged
INDvsAFGभारत अफगानिस्तान के मैच में विराट कोहली और अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक के बीच तकरार होने की संभावना थी लेकिन यह तकरार प्यार में बदल गई। हालांकि जब नवीन उल हक बल्लेबाजी के लिए आए तो विराट कोहली ने थ्रो मारा और केएल राहुल से आंखो में बातचीत हुई। ऐसा लगा वह नवीन को आउट करने में बेहद दिलचस्प थे।

लेकिन जब वह बल्लेबाजी के लिए आए  तो उन्होंने नवीन से हंस कर बात की और लगभग गले लगा लिया। यही नहीं क्राउड जब नवीन को कोहली के नाम से परेशान कर रही थी तो उन्होंने दर्शकों को हाथ हिला कर मना किया कि ऐसा मत करो।

कोहली के साथ मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था: नवीन ने कोहली से गले लगने के बाद कहा

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उनके और भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था। भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान बुधवार को यहां कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर किया। नवीन और कोहली के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र के दौरान लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान विवाद हो गया था।

इस मैच में नवीन बल्लेबाजी के दौरान कोहली से भिड़ गये थे। मैच के बाद उन्होंने कोहली से हाथ भी नहीं मिलाया था। विश्व कप के मैच में जब दोनों का आमना सामना हुआ तो कोहली ने इस खिलाड़ी को गले लगाया। नवीन ने मैच के बाद यहां कहा, ‘‘ मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था। उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा कि कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहा।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए। मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गयी हैं। ’’ विश्व कप के मैच में नवीन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे को दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे। यही नजरा उस समय भी दिखा जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी की हूटिंग बंद कर दी।
ये भी पढ़ें
सेना प्रमुख ने एशियाई खेलों में उपलब्धियों के लिए नीरज चोपड़ा और अन्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया