गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Srilanka wins the toss and opts to bowl first against India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (14:03 IST)

श्रीलंका ने टॉस जीतकर वानखेड़े में भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर वानखेड़े में भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - Srilanka wins the toss and opts to bowl first against India
INDvsSL आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी पहले अपेक्षा बेहतर होगी। खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। हमारे लिए तीन अहम मैच बचे हैं। हमने टीम में एक बदलाव किया है।हेमंता को इस विश्व कप में दूसरा मौका मिला है। वो एक ऑलराउंडर लेग-स्पिन गेंदबाज हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी करना चुनते। अच्छी पिच है और शुरुआत में थोड़ी मदद मिलेगी। हमारे तेज गेंदबाज़ों को शाम को गेंदबाजी करने में मजा आएगा। मैं जहां खेलते हुए बड़ा हुआ हूं वहां भारत की कप्तानी विश्व कप में करना सम्मान की बात है। एक टीम के रूप में हम हर तरीके से बेहतर होना चाहते हैं। अहम होगा कि हमारा ध्यान भटके नहीं और हम बैलेंस बनाकर रखें।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका एकादश:पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्‍ना, कुसल मेंडिस (कप्तान विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंता, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंत चमीरा
ये भी पढ़ें
5 चोटों से परेशान न्यूजीलैंड के लिए राहत, यह पेसर जुड़ा टीम से