मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Srilanka remained the unbeaten team at the end of ODI World cup Qualifers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:26 IST)

44 साल में खेलना पड़ा क्वालिफायर, श्रीलंका ने पूरे टूर्नामेंट में किसी टीम को 40 ओवर तक भी टिकने नहीं दिया

44 साल में खेलना पड़ा क्वालिफायर, श्रीलंका ने पूरे टूर्नामेंट में किसी टीम को 40 ओवर तक भी टिकने नहीं दिया - Srilanka remained the unbeaten team at the end of ODI World cup Qualifers
44 साल के इतिहास में पहली बार क्वालिफायर खेलने को मजबूर हुई Srilanka श्रीलंका ने अपना हाल Westindies वेस्टइंडीज जैसा नहीं होने दिया। शुरुआत से लेकर अंत तक महाद्वीप की टीम ने ODI World Cup वनडे विश्वकप क्वालिफायर का हर मैच जीता और भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले अपनी दावेदारी का बिगुल बजा दिया। श्रीलंका के दबदबे की यह बानगी रही कि उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने वाली टीम 40 ओवर तक भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई।

सहान अराच्चिगे (57) के जुझारू अर्द्धशतक और महीष तीक्षणा (31/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में रविवार को नीदरलैंड को 128 रन से रौंदकर खिताब अपने नाम किया।सहान के अर्द्धशतक की सहायता से श्रीलंका ने नीदरलैंड के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड इसके जवाब में 105 रन पर ऑलआउट हो गयी।
युवा ऑफ-स्पिनर तीक्षणा ने 6.3 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिये। दिलशन मदुशंका ने सात ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि वानिंदू हसरंगा ने सात ओवर में 35 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।

नीदरलैंड ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका की धीमी शुरुआत के बाद उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों को 44 रन पर पवेलियन लौटा दिया। पथुम निसंका ने 33 गेंद पर तीन चौकों की सहायता से 23 रन बनाये, जबकि सदीरा समरविक्रमा ने 23 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया।

शुरुआती झटकों के बाद कुसल मेंडिस और सहान ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। मेंडिस ने 52 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की सहायता से 43 रन बनाये और उनका विकेट गिरने के बाद सहान ने चरित असलंका (36 गेंद, 36 रन) के साथ भी पांचवें विकेट के लिये 64 रन जोड़े।
सहान ने श्रीलंका के लिये 71 गेंद पर चार चौके लगाकर सर्वाधिक 57 रन बनाये। इसके अलावा हसरंगा (21 गेंद, 29 रन) और मतीशा पथिराना (30 गेंद, 13 रन) ने श्रीलंका को ऑलआउट होने से पहले 47.5 ओवर में 233 रन तक पहुंचाया।

यह स्कोर नीदरलैंड के लिये बहुत बड़ा साबित हुआ। डच टीम के लिये सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने सर्वाधिक 33 रन बनाये, हालांकि इसके लिये उन्होंने 63 गेंदें भी खेलीं। लोगन वान बीक ने 20 रन का योगदान दिया जबकि आठ डच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।विश्व कप क्वालीफायर की शीर्ष दो टीमें होने के नाते श्रीलंका और नीदरलैंड अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप 2023 में हिस्सा लेंगी।