भारत के लिए शमी और सिराज ने शुरुआत में ही कीवी ओपनर्स को भेजा पवैलियन
INDvsNZ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर हिमाचल क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी देने के निर्णय को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी ने शुरुआती विकेट झटककर सही साबित करवाया।
मोहम्मद सिराज ने डेवॉन कॉन्वे को खाता भी नहीं खोलने दिया और 0 पर ही उनका कैच श्रेयस अय्यर के हाथों पकड़वाया। वहीं इस वनडे विश्वकप का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने पहले ही गेंद पर केन विलियमसन की जगह खेल रहे विल यंग को 17 रनों पर बोल्ड कर दिया।
शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर फेंक कर दबाव बना दिया था। धर्मशाला का मैदान काफी छोटा है लेकिन गेंदबाजों के मुफीद स्थितियां को देखकर रन बनाना शुरुआत में थोड़ा मुश्किल था।
भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसलाभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।भारत ने दो बदलाव करते हुए चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शारदुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है।न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।