रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Hyderabad Crowd gave a huge welcome to Pakistan team as they arrived, babar was given saffron bhagwa shawl
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (18:27 IST)

भारत पहुंचते ही 'भगवा रंग' में रंगे बाबर आज़म, हैदराबाद में हुआ ज़ोरदार स्वागत

भारत पहुंचते ही 'भगवा रंग' में रंगे बाबर आज़म, हैदराबाद में हुआ ज़ोरदार स्वागत - Hyderabad Crowd gave a huge welcome to Pakistan team as they arrived, babar was given saffron bhagwa shawl
Pakistan Team Reached India : वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) से पहले पाकिस्तानी टीम आखिरकार भारत पहुंच गई है और जैसे ही वे हैदराबाद पहुंचे तो भारतीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हैदराबाद एयरपोर्ट पर लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पाकिस्तान खिलाडियों का स्वागत किया। कई Fans वहां एकत्र हुए और उन्होंने पाकिस्तान टीम का स्वागत करने के लिए उनकी ओर हाथ हिलाया।
फिर वे पार्क हयात हैदराबाद होटल (Park Hyatt Hyderabad Hotel) गए जहां होटल के कर्मचारियों (Hotel Staff) ने  इत्र और वभिन्न रंगों के शॉल से उनका स्वागत किया। बाबर को भगवा रंग का शॉल दिया गया (Babar in Bhagwa/Saffron Shawl) और यह देख सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल किया कि 'वह भगवा रंग में अच्छे लग रहे हैं', दूसरे यूजर ने  कहा 'भारत में आए हो तो भगवा धारण करना पड़ेगा'