गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Cramp refrains Shubhman Gill a debut ODI World ton at Wankhede
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (18:20 IST)

शुभमन को लगी चोट, सारा के सामने शतक लगाने का बेहतरीन मौका गंवाया

शुभमन को लगी चोट, सारा के सामने शतक लगाने का बेहतरीन मौका गंवाया - Cramp refrains Shubhman Gill a debut ODI World ton at Wankhede
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को यहां बाएं पांव में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।गिल तब 79 रन पर खेल रहे थे। उस समय भारत का स्कोर 23 ओवर में एक विकेट पर 165 रन था।

उनका स्कोर विश्व कप के सेमीफाइनल में किसी भारतीय का चौथा बड़ा स्कोर है। उन्होंने प्रवाहमय बल्लेबाजी की तथा 65 गेंद का सामना करके आठ चौके और तीन छक्के लगाए।गिल फिट हो गए और आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन तब तक वह शतक लगाने का मौका चूक गए थे।

वह 80 रन बनाकर नाबाद रहे और एकदिवसीय विश्वकप में शतक लगाने का सबसे बेहतरीन मौका खो बैठे। वह भी तब जब स्टैंड्स में सारा तेंदुलकर बैठी हुई थी। उनकी मौजूदगी में यह शतक खासा विशेष हो जाता।
ये भी पढ़ें
वानखेड़े की पिच विवाद पर आया ICC का बयान, आरोपों को किया खारिज