• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Book My Show app and site crashed during ODI World Cup tickets sale
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (14:54 IST)

गैर भारतीय मैचों में ही एप्प और साइट हुई क्रैश, भारत के मैचों के टिकट कैसे खरीद पाएंगे दर्शक

गैर भारतीय मैचों में ही एप्प और साइट हुई क्रैश, भारत के मैचों के टिकट कैसे खरीद पाएंगे दर्शक - Book My Show app and site crashed during ODI World Cup tickets sale
ICC ODI World Cup वनडे विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार को शुरू हुई लेकिन आधिकारिक वेबसाइट 35 से 40 मिनट तक काम नहीं करने के कारण खेल प्रेमियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरु हुई है और पहले ही दिन बिक्री उन मैचों की थी जिसमें भारत नहीं खेल रहा। हालांकि यह प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु हुई और इसके तुरंत बाद प्रशंसकों ने ‘बुक माई शो’ एप के क्रैश होने की शिकायत की। यह एप पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए टिकट साझीदार है।

दिल्ली के एक खेल प्रेमी अतिरव कपूर ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह वास्तव में निराशाजनक है। टिकटों की बिक्री की घोषणा इतनी देरी से हुई और इसके बाद बुनियादी प्रणाली का ढांचा तैयार नहीं है तो इससे ताकतर बीसीसीआई और आईसीसी की छवि खराब होती है। दुनिया भर में इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं जिसके लिए लॉटरी और टिकट पंक्तियां जैसी व्यवस्था बहुत सामान्य है। ’’

टिकट बिक्री के आधे घंटे बाद वेबसाइट ने काम करना शुरू कर दिया लेकिन तब तक काफी प्रशंसक संयम खो चुके थे।यह हाल तब है जब सिर्फ गैर भारतीय मैचों के लिए ही टिकट खिड़की खुली थी। जब भारत के मैच और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के टिकिट खिड़की खुलेगी जो क्या ही मंजर होने वाला है।

क्रिकेट विश्व कप टिकट बिक्री कार्यक्रम से प्रशंसकों में निराशा

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित प्रशंसक आमतौर पर मैचों के टिकट को लेकर शिकायत नहीं करते है लेकिन घरेलू वनडे विश्व कप से पहले वह निराश और गुस्से में है।प्रशंसकों की यह निराशा लाजमी है क्योंकि पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप के उद्घाटन मैच में लगभग डेढ़ महीने का समय बचा है और टिकटों की बिक्री अभी तक शुरू नहीं हुई है। विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त को क्रमबद्ध तरीके से शुरू हुई।


विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा काफी विलंब से जून में की गई थी। इस महीने की शुरुआत में मेजबान बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नौ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया कर दिया।

इस कार्यक्रम में एक और बदलाव की संभावना थी क्योंकि हैदराबाद राज्य इकाई नौ और 10 अक्टूबर को लगातार दो दिनों में दो मैचों की मेजबानी को परेशानी वाली स्थिति करार दिया।लेकिन बीसीसीआई ने हैदराबाद क्रिकेट संघ की मांग सिरे से नकार दी।

भारत ने 2011 में 50 ओवर के विश्व कप की सह-मेजबानी की थी तब टिकटों की बिक्री जून 2010 में शुरू हो गयी थी। इससे प्रशंसकों को देश भर में अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल गया।इंग्लैंड में 2019 में आयोजित पिछले एक दिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा 12 महीने से अधिक पहले की गई थी और प्रशंसकों को टिकटों के साथ अपनी किस्मत आजमाने के लिए पर्याप्त समय मिला था।

विश्व कप की मेजबानी करने वाले BCCI से मान्यता प्राप्त राज्य इकाई के एक अधिकारी ने कहा कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम और टिकटों की बिक्री को बेहतर तरीके से संभाला जाना चाहिए था।इस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब कार्यक्रम और टिकटों की बात आती है तो हमने तीन-चार महीने विलंब कर दिया है। मुझे हालांकि यकीन है कि अंततः हम एक सफल विश्व कप आयोजित करेंगे। अगर हम प्रशंसकों को योजना बनाने के लिए कम से कम छह महीने का समय देते तो बेहतर होता।’’