रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Three wives of pak cricketer are damn gorgeous
Written By

इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बीवियां हैं बेहद खूबसूरत, देखकर रह जाएंगे दंग

वाहब रियाज
भारत और पाकिस्तान का मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।दोनों ही तरफ के खिलाड़ियों की पत्नियां चाहती है कि उनके पति टीम के लिए मैच जीते।  आइए नजर डालते हैं 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पत्नियों पर जो दिखने में है बेहद खूबसूरत।
 
बाएं हाथ के पेसर वाहब रियाज की पत्नी का नाम है जैनाब चौधरी।वहाब की एक छोटी बच्ची भी है। वह लगातार अपने इंस्टा पर अपने परिवार की फोटो डालते रहते हैं। 
प्रोफेसर के नाम से मशहूर पाक ऑलराउंडर मोह्म्मद हफीज की पत्नी का नाम है नाजिया हफीज , दोनों ही दंपति के तीन बच्चे हैं। 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोह्म्मद आमिर की पत्नी का नाम है नरजिस खातून। दोनों की एक बच्ची भी है। 
ये भी पढ़ें
अंगूठे में प्लास्टर के बाद भी शिखर धवन खुद को फिट रखने के लिए जिम में बहा रहे हैं पसीना