रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sarfraz Ahmed
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2019 (22:15 IST)

World Cup 2019 : बोले सरफराज अहमद, भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है

World Cup 2019 : बोले सरफराज अहमद, भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है - Sarfraz Ahmed
लंदन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है।
 
पाकिस्तान ने अभी तक 5 में से 1 ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रनों से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। सरफराज ने कहा कि वे पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे हैं और यह सब चलता है। उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा कि भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है।
 
उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है। लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं हारे। यह सब चलता है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे। भारत से हारने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम यह मैच खेलेगी। 
 
सरफराज ने कहा कि भारत से मिली हार हमारे लिए कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को 2 दिन का आराम दिया। उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका को हराएंगे। अभी हमारे लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-अफगानिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स