मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Priyanka Gandhi Vadra
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जुलाई 2019 (15:47 IST)

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी टीम इंडिया को जीत की बधाई

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दी टीम इंडिया को जीत की बधाई - Priyanka Gandhi Vadra
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप क्रिकेट में श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल करने के लिए बधाई दी है।
 
गांधी ने रविवार को ट्वीट किया- 'टीम इंडिया को श्रीलंका पर शानदार जीत की बधाई। भारतीय टीम विश्व कप में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम बनकर उभरी है। पूरा हिन्दुस्तान आपके साथ है। सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं।'
 
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ओपनरों रोहित शर्मा (103) और लोकेश राहुल (111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 189 रनों की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की बदौलत श्रीलंका को आईसीसी विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में शनिवार को 7 विकेट से रौंद दिया था। भारत ने 43.3 ओवरों में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लीग मैच में बारिश बनी थी विलेन, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहली बार भिड़ेंगे भारत - न्यूजीलैंड