शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Pakistan West Indies World Cup first match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (22:15 IST)

ICC World Cup 2019 : पाकिस्तान ने 27 साल में विश्व कप में बना डाला यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Pakistan West Indies World Cup first match। ICC World Cup 2019 : 27 साल में विश्व कप के अपने सबसे कम स्कोर में सिमटा पाकिस्तान - Pakistan West Indies World Cup first match
नॉटिंघम। पाकिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को 21.4 ओवरों में मात्र 105 रन पर ढेर होकर 27 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
 
यह 1992 के विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम का किसी भी विश्व कप में सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तानी टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 74 रन बनाकर आउट हो गई थी। हालांकि 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप जीता था।
 
सरफराज ने खराब बल्लेबाजी को कोसा : विंडीज के हाथों विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को कहा कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी लेकिन उनकी टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे।
 
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि अगर आप टॉस हार जाते हैं तथा जल्द ही अपने विकेट गंवा बैठते हैं तो मुकाबले में आपका वापसी करना मुश्किल हो जाता है। पिच आधे घंटे तक जटिल थी लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी। हालांकि हमारी बल्लेबाजी खराब रही। हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा। हमारा शुक्रवार को का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।
 
सरफराज ने कहा कि हम जानते थे कि उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो हमें परेशान कर सकते हैं लेकिन हमने शॉर्ट गेंदों को अच्छी तरह नहीं खेला। हमारा दिन खराब था लेकिन हम अगले मैच में वापसी करेंगे।
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा कि आमिर ने शानदार गेंदबाजी की और उसे ऐसी गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। हमें इंग्लैंड में हमेशा ही अच्छा समर्थन मिलता है और हम उन्हें बेहद धन्यवाद देते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : विश्व कप के नए सिक्सर किंग बने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल