• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Aamir Khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (20:44 IST)

ICC World Cup 2019 में आमिर खान की पसंदीदा टीमें हैं इंग्लैंड और पाकिस्तान

Aamir Khan। ICC World Cup 2019 : विश्व कप में आमिर खान की पसंदीदा टीमें हैं इंग्लैंड और पाकिस्तान - Aamir Khan
नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने कहा है कि विश्व कप में इंग्लैंड उनकी पसंदीदा टीम है और वे चाहते हैं कि इंग्लैंड इस बार इस खिताब जीते, हालांकि पाकिस्तान भी उनके हिसाब से जीत की हकदार है।
 
ब्रिटिश मुक्केबाज ने कहा कि विश्व कप के लिए उनकी पहली पसंद इंग्लैंड है और उसके बाद पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि वे इन 2 टीमों को फाइनल में देखना चाहते हैं। आमिर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड, पाकिस्तान के अलावा वे भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना काफी पसंद है और इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला सबसे रोमांचक होता है। एसबीएल में 12 जुलाई को मुकाबले से पहले आमिर और उनके प्रतिद्वंद्वी नीरज गोयाट 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप मुकाबले को देखने मैनचेस्टर जाएंगे। (वार्ता)