सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mikey Arthur and Inzamam ul Haq will be discharged from the Pakistan team
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2019 (21:40 IST)

World Cup के बाद पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम और कोच आर्थर पर गिरेगी गाज

Mikey Arthur
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के बाद मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और कोच मिकी आर्थर के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। पीसीबी पूर्व कप्तान आमिर सोहेल को इंजमाम के स्थान पर मुख्य चयनकर्ता बनाने पर विचार कर रहा है। इंजमाम का अनुबंध जुलाई में समाप्त हो जाएगा।

पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों ने कहा, जिन लोगों की सूची तैयार की गई है उनमें सोहेल प्रबल दावेदार हैं। पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच पद की नई नियुक्तियों के बारे में फैसला करेंगे। सोहेल इससे पहले 2002 से 2004 के बीच मुख्य चयनकर्ता थे।

सूत्रों ने कहा कि अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि आर्थर की जगह किसी विदेशी को या स्थानीय खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, यहां तक कि बोर्ड में एक लॉबी है जो इंजमाम को विश्व कप के बाद मुख्य कोच बनाने के बारे में बात कर रही है। आर्थर 2016 से पाकिस्तानी टीम के कोच है।

उन्होंने जानना चाहा था कि क्या उनके अनुबंध का नवीनीकरण होगा। सूत्रों ने कहा, लेकिन मिकी से कहा गया कि फैसला बाद में किया जाएगा और उन्हें विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
World Cup से ठीक पहले धोनी और राहुल के धमाकेदार शतक, भारत ने बांग्लादेश को रौंदा