मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mehbooba blames orange jersey for Indian cricket team's defeat against England in world cup 2019
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2019 (08:10 IST)

मेहबूबा ने जर्सी को ठहराया विश्व कप में भारत की हार का दोषी

मेहबूबा ने जर्सी को ठहराया विश्व कप में भारत की हार का दोषी - Mehbooba blames orange jersey for Indian cricket team's defeat against England in world cup 2019
बर्मिंघम। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (111) के तूफानी शतक और बेन स्टोक्स (79) तथा जैसन रॉय (66) के आतिशी अर्धशतकों से इंग्लैंड ने भारत का आईसीसी विश्व कप में विजय रथ रविवार को 31 रन की जीत के साथ रोक दिया। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पहली बार भगवा जर्सी में खेली और इसी वजह से खेल में मिली रोमांचक हार का भी राजनीतिकरण हो गया। सोशल मीडिया पर भी सवाल उठने लगे कि क्या टीम इंडिया की हार का कारण भगवा जर्सी है?
 
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि चाहे आप मुझे अंधविश्वास को मानने वाली कहें लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का कारण भगवा जर्सी है। 
 
देखते ही देखते महबूबा मुफ्ती का यह ट्‍वीट सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। एक ट्‍वीट में कहा गया कि तुम्हें फालतू बात करने का पूरा अधिकार है, तुम इसी के लिए जानी जाती हो। एक बात बताओ, सभी फेवरेट कपड़े पहनने के बाद भी पीडीपी को जम्मू कश्मीर में एक भी लोकसभा सीट क्यों नहीं मिली?
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि यह नया भारत है। आज हारकर भी जीत गया। अरे भगवा जर्सी की वजह से नहीं बल्कि पाकिस्तान की फंसी पड़ी थी, इसलिए इंडिया हारा..तुमको समझ नहीं आएगा पाक प्रेमिका। हम समझ गए तुम रहने दो?
 
बहरहाल, किसी जर्सी के पहनने या रंग बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैदान पर खिलाड़ी प्रदर्शन करता है न कि उसके कपड़े। हां, विराट कोहली जरूर मानते हैं कि उन्हें नीला रंग पंसद है और चूंकि इस मैच में इंग्लैंड की भी नीली जर्सी थी, लिहाजा टीम इंडिया को अपनी जर्सी का रंग बदलना पड़ा।
 
रविवार को हुआ मैच कांटे का था, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन भारत इस लक्ष्य को पाने के नाकाम रहा। भारत ने 5 विकेट खोकर 306 रन बनाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 102, विराट कोहली ने 66, हार्दिक पांड्‍या ने 45 और धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए। 
 
अंतिम 10 ओवरों में भारत को जीत के लिए 104 रन चाहिए थे लेकिन इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं मिली। 
ये भी पढ़ें
मैच नहीं जिता पाए धोनी और हुए आलोचना के शिकार