गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India-West Indies match live Score, ICC World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2019 (22:57 IST)

विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स

indvswi। विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला - India-West Indies match live Score, ICC World Cup
मैनचेस्टर। भारत ने आज वेस्टइंडीज को 125 रनों से रौंदकर खुद को विश्व कप के सेमीफाइनल के नजदीक ला खड़ा किया है। भारत को शेष 3 मैचों में 1 जीत सेमीफाइनल का टिकट दिला देगी। भारत की विश्व कप में 6 मैचों में 5वीं जीत है। वह 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। 11 अंक न्यूजीलैंड के भी है लेकिन भारत का नेट रन रेट बेहतर है। नंबर 1 पर 12 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है।

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर ही धराशायी हो गई। शमी ने 16 रन देकर 4, बुमराह ने 9 रन देकर 2 और चहल ने 2 विकेट लिए। भारत-वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइ्ट्‍स..

मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई दसवीं सफलता, ओशिन थॉमस आउट
मोहम्मद शमी ने ओशिन थॉमस (6) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया
34.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 143/10 

32 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 129/9
केमार रोच 1 और ओशिन थॉमस 5 रन बनाकर नाबाद 

युजवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई नौवीं सफलता, शेल्डन कॉटरेल आउट
युजवेंद्र चहल ने शेल्डन कॉटरेल (10) को LBW आउट किया
29.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 124/9 

मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता, शिमरोन हेटमायर आउट
मोहम्मद शमी ने शिमरोन हेटमायर (18) को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवाया
28.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 112/8 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई सातवीं सफलता, फेबियन एलन आउट
जसप्रीत बुमराह ने फेबियन एलन (0) को LBW आउट किया 
26.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 107/7 

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाई छठी सफलता, कार्लोस ब्रैथवेट आउट
जसप्रीत बुमराह ने कार्लोस ब्रैथवेट (1) को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया 
26.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 107/6 

युजवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता, जेसन होल्डर आउट
युजवेंद्र चहल ने जेसन होल्डर (6) को केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवाया 
23.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 98/5 

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, निकोलस पूरन आउट
कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन (28) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट करवाया 
20.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 80/4 

20 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 80/3
निकोलस पूरन 29 और शिमरोन हेटमायर 0 पर नाबाद 

हार्दिक पांड्या ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, सुनील एम्ब्रिस आउट
हार्दिक पांड्या ने सुनील एम्ब्रिस (31) को LBW आउट किया 
18 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 71/3 

15 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 50/2
निकोलस पूरन 14 और सुनील एम्ब्रिस 19 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 29/2
निकोलस पूरन 4 और सुनील एम्ब्रिस 10 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, शाई होप आउट
मोहम्मद शमी ने शाई होप (5) को बोल्ड किया 
6.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 16/2 

6 ओवर में वेस्टइं‍डीज का स्कोर 12/1
शाई होप 1 और सुनील एम्ब्रिस 5 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, क्रिेस गेल आउट
मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल (6) को केदार जाधव के हाथों कैच आउट करवाया
4.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 10/1 

वेस्टइंडीज टीम से क्रिस गेल और सुनील एम्ब्रिस ने पारी की शुरुआत की

50 ओवर में भारत का स्कोर 268/7
एमएस धोनी 56 और कुलदीप यादव 0 पर नाबाद रहे 

भारतीय टीम का सातवां विकेट‍ गिरा, शमी आउट हुए
शेल्डन कॉटरेल ने मोहम्मद शमी (0) को शाई होप के हाथों कैच आउट कराया 
48.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 252/7 

भारतीय टीम का छठा विकेट‍ गिरा, हार्दिक पांड्या आउट हुए
शेल्डन कॉटरेल ने हार्दिक पांड्या (46) को फेबियन एलन के हाथों कैच आउट कराया 
48.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 250/6 

45 ओवर में भारत का स्कोर 219/5
एमएस धोनी 26 और हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर नाबाद 

40 ओवर में भारत का स्कोर 186/5
एमएस धोनी 18 और हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद 

भारतीय टीम का पांचवां विकेट‍ गिरा, विराट कोहली आउट हुए
जेसन होल्डर ने विराट कोहली (72) को ब्रावों के हाथों कैच आउट कराया 
38.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 180/5 

35 ओवर में भारत का स्कोर 166/4
एमएस धोनी 9 और विराट कोहली 66 रन बनाकर नाबाद 

30 ओवर में भारत का स्कोर 148/4
एमएस धोनी 5 और विराट कोहली 53 रन बनाकर नाबाद
विराट कोहली का विश्व कप में चौथा अर्द्धशतक 
 
भारतीय टीम का चौथा विकेट‍ गिरा, केदार जाधव आउट हुए
रोच ने केदार जाधव (7) को शाई होप के हाथों कैच आउट कराया 
28.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 140/4 

भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा, विजय शंकर आउट हुए
रोच ने विजय शंकर (14) को शाई होप के हाथों कैच आउट कराया 
26.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 126/3 

25 ओवर में भारत का स्कोर 118/2
विजय शंकर 13 और विराट कोहली 37 रन बनाकर नाबाद 

भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा, सेट बल्लेबाज लोकेश राहुल आउट
जेसन होल्डर ने लोकेश राहुल (48) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलाता दिलाई 
20.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 98/2 

20 ओवर में भारत का स्कोर 97/1
लोकेश राहूल 48 और विराट कोहली 29 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में भारत का स्कोर 67/1
लोकेश राहूल 26 और विराट कोहली 21 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में भारत का स्कोर 47/1
लोकेश राहूल 20 और विराट कोहली 7 रन बनाकर नाबाद 

भारतीय टीम को पहला झटका लगा, रो‍हित शर्मा आउट
केमार रोच ने रोहित शर्मा (18) को शाई होप के हाथों कैच आउट करवाया 
6 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 29/1 

5 ओवर में भारत का स्कोर 17/0
लोकेश राहूल 5 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद 

टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की

टीम इंडिया ने अंतिम 11 में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि वेस्टइंडीज आज के इस मैच में 2 बदलाव के साथ खेल रही है सुनील एम्ब्रिस, फेबियन एलन को इवेन लुइस और नर्स के स्थान पर अंतिम 11 में शामिल किया हैं।

टीमें इस प्रकार है - भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, सुनील एम्ब्रिस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशिन थॉमस।