गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India New Zealand semi final
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (08:57 IST)

44 साल बाद मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड, बारिश की आशंका

IndiavsNew Zealand। 44 साल बाद मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड, बारिश की आशंका - India New Zealand semi final
मैनचेस्टर। विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में कुछ घंटों बाद भारत और न्यूजीलैंड में मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद एक-दूसरे का सामना करेंगी।

मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली बार दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच 2015 वर्ल्ड कप के बाद से 13 मैच हुए। इनमें टीम इंडिया को 9 में जीत मिली है। न्यूजीलैंड 4 मैच जीता है।
 
पिछली बार 1975 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश इस मैच में बाधा बन सकती है।
 
खबरों के अनुसार आसमान में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। खबरों के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। इस मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें पिछले 5 मैच में हारी है।
 
विश्व कप इतिहास में टीम इंडिया का यह 7वां सेमीफाइनल होगा। अब तक भारतीय टीम 3 बार जीती है और उसे 3 बार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ल्ड कप में उसे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराकर खिताब जीतने से रोक दिया था।
 
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सेमीफाइनल खेलेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम रिकॉर्ड 8वीं बार अंतिम चार में खेल रही है, लेकिन यहां पर उसका रिकॉर्ड खराब है।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का भार, सेमीफाइनल में जीत के लिए हवन-पूजन