शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC, Sri Lanka team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2019 (16:36 IST)

ICC ने दी मंजूरी, वर्ल्ड कप में जीत के लिए श्रीलंका टीम ने किया यह 'टोटका'

ICC ने दी मंजूरी, वर्ल्ड कप में जीत के लिए श्रीलंका टीम ने किया यह 'टोटका' - ICC, Sri Lanka team
लंदन। आईसीसी ने श्रीलंकाई टीम की विश्व कप के बाकी बचे मैचों में दूसरी पसंद की पीली जर्सी पहनने की अनुमति दे दी है, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद इसे खुद के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं।
 
आईसीसी ने प्रत्येक टीम के लिए दूसरी पसंद की जर्सी की शुरुआत की। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को बर्मिंघम में होने वाले मैच में नारंगी रंग की जर्सी पहनेगी।
 
आईसीसी सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि श्रीलंका टीम पीली जर्सी खुद के लिए भाग्यशाली मान रही है। उन्होंने औपचारिक अनुरोध किया है कि क्या वे अन्य टीमों के खिलाफ इसे पहन सकते हैं। आईसीसी ने देखा कि यह अन्य टीमों के रंगों जैसा नहीं है और इसलिए उन्हें अनुमति दे दी गई।