डिकवेला की शतकीय पारी से श्रीलंका 'ए' ने भारत 'ए' के खिलाफ श्रृंखला बराबर की
हुबली। सलामी बल्लेबाज निरोशन डिक्वेला (111) की शतकीय पारी से श्रीलंका 'ए' ने 5 मैचों की अनधिकृत एकदिवसीय श्रृंखला में भारत 'ए' को 7 विकेट से शिकस्त देकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। डिकवेला ने 93 गेंदों की पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 'ए' की पारी 50 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने 47.4 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत 'ए' की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 74 रनों की पारी खेली जबकि रिकी भुई ने 38 और दीपक हुड्डा ने 37 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका 'ए' के लिए अकिला धनंजय ने 3 और अशान प्रियरंजन ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को डिकवेला और संगीत कूरे (61) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। इस साझेदारी को श्रेयस गोपाल (49 रनों पर 3 विकेट) ने तोड़ा। श्रीलंका के तीनों विकेट गोपाल को मिले। (भाषा)