• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. ICC rainy canceled match reserve day
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जून 2019 (21:50 IST)

ICC World Cup 2019 : बारिश के कारण रद्द हुए मैचों को लेकर ICC ने रिजर्व दिन नहीं रखने का किया बचाव

ICC rainy canceled match reserve day। CC World Cup 2019 : बारिश के कारण रद्द हुए मैचों को लेकर ICC ने रिजर्व दिन नहीं रखने का किया बचाव - ICC rainy canceled match reserve day
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्ड्सन ने इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्व कप में वर्षा से प्रभावित लीग मैचों में रिजर्व दिन नहीं रखने का बचाव किया है। मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इस विश्व कप में अब तक 3 मुकाबले बारिश की वजह से रद्द किए जा चुके हैं।
 
रिचर्ड्सन ने कहा कि आईसीसी विश्व कप के लीग मैचों में रिजर्व दिन रखने से टूर्नामेंट काफी लंबा खिंच सकता है और मूल रूप से ऐसा करना संभव नहीं है। इन सबके लिए पिच की तैयारी में समय लगता है, टीम को यात्रा करनी पड़ती है और सबसे ज्यादा परेशानी दर्शकों को उठानी पड़ेगी जिन्हें मैच देखने के लिए यात्रा करनी होती है।
 
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वूर्ण बात यह है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रिजर्व दिन भी बारिश न हो। इस मौसम का अंदाजा लगाना मुश्किल है। पिछले कुछ दिनों में यहां काफी बारिश हुई है, जो जून महीने में औसत बारिश से ज्यादा है।
 
इससे पहले बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने आईसीसी के विश्व कप में लीग मैचों में रिजर्व दिन नहीं रखने के निर्णय पर निराशा जताते कहा था कि हमने चांद पर इंसान भेज दिए हैं तो हम रिजर्व दिन क्यों नहीं रख सकते? जबकि वैसे ही टूर्नामेंट काफी लंबा है।
 
उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण विश्व कप के 3 मुकाबलों को रद्द करना पड़ा है और आने वाले दिनों में अन्य मैचों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व दिन रखा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स