शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Bumrah performance in India South Africa world cup match
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (16:58 IST)

दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके देकर सोशल मीडिया पर छा गए बुमराह

दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके देकर सोशल मीडिया पर छा गए बुमराह - Bumrah performance in India South Africa world cup match
साउथेम्पटन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को विश्व कप के एक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 शुरुआती झटके दिए। बुमराह की इस सफलता का जश्न ट्विटर पर जमकर मना।
 
बुमराह ने जिस तरह दोनों अफ्रीकी सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया, उससे भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद खुश दिखाई दिए। 
 
नितिन ने ट्वीट कर कहा कि बुमराह ऑन फायर। उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर दुनिया को अपना क्लास दिखा दिया।
 
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पॉवर प्ले। बुमराह ने साबित कर दिया कि वह दुनिया के बेस्ट बॉलर क्यों है?

उल्लेखनीय है कि बुमराह आज अपने वनडे करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं। इस दौरान 4.51 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए वह 87 विकेट ले चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
World Cup : तिसारा परेरा ने कहा- अनुभवी गेंदबाजों पर भरोसा, यही है सफलता की कुंजी