• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Aaron Finch Captain Australia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2019 (23:29 IST)

World Cup : फिंच बोले, हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेला है

Aaron Finch। फिंच बोले, हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेला है - Aaron Finch Captain Australia
लंदन। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में अपने 3 मैच जीतकर अंक तालिका में अच्छी स्थिति में है लेकिन कप्तान आरोन फिंच को लगता है कि उनकी टीम अभी तक अपनी काबिलियत के हिसाब से नहीं खेली है।
 
शीर्ष पर फिंच, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने काफी रन जुटाए हैं लेकिन मध्यक्रम अभी तक आक्रामक खेल नहीं दिखा पाया है। मार्कस स्टोइनिस पीठ में खिंचाव के कारण ओवल में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए थे। गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क दुनिया के 2 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं।
 
अभी काफी क्रिकेट मैच खेले जाने बाकी हैं और फिंच को भरोसा है कि उनका सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट जल्द ही आएगा। फिंच ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने अपने सर्वश्रेष्ठ के निकट प्रदर्शन किया है, जो अब भी अच्छी चीज है। हमारे अभी 6 अंक हैं लेकिन हम अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं खेले हैं, जो काफी सकारात्मक चीज है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जापान को 7-2 से हराकर भारत फाइनल में, शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला