शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. 6 cricketers hanged boot in 3 days of cwc 19
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जुलाई 2019 (17:36 IST)

विश्वकप 2019: 3 दिन में 6 खिलाड़ियों ने खेला अपना आखिरी वनडे मैच

विश्वकप 2019: 3 दिन में 6 खिलाड़ियों ने खेला अपना आखिरी वनडे मैच - 6 cricketers hanged boot in 3 days of cwc 19
विश्वकप 2019 का ग्रुप लीग खत्म हो चुका है। भारतीय टीम विश्वकप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट इतिहास के दो सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वियों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।

 
जो टीमें सेमीफाइनल में आने में नाकाम रही उनके कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने विश्वकप से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। कुछ खिलाड़ियों ने विश्वकप के बीच यह निर्णय लिया। देखते हैं किन किन खिलाड़ियों ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा-
 
 
क्रिस गेल- 
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे आखिरी मैच बना। विश्वकप शुरु होने से पहले ही उन्होंने  संन्यास की जानकारी दी थी। 
39 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज ने 298 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10393 रन बनाए हैं। गेल ने अब तक 167 विकेट लिए।
 
मशरफे मुर्तजा- 
बांग्लादेश से कमजोर टीम का तबका मिटाने वाले कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाकिस्तान से हुआ मैच उनका आखिरी वनडे रहा। उन्होंने 215 मैचों में 266 विकेट लिए वहीं एक अर्धशतक भी बनाया।
 
शोएब मलिक-
कई समय से पाक क्रिकेट से जुड़े शोएब मलिक ने विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम वनडे खेला। शोएब 2009 टी-20 विश्वकप और 2017 आईसीसी चैंपिन्स ट्रॉफी का हिस्सा रहे। उन्होंने 285 मैचों में 7534 रन बनाए और 158 विकेट चटकाए।
 
लसिथ मलिंगा- 
एक दशक से श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा ने भी अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला। विश्वकप में 4 गेंदो पर 4 विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम है। 225 वनडे मैचों में वह 334 विकेट चटका चुके हैं। 
 
इमरान ताहिर-
तेज गेंदबाजी के लिए जाने वाली अफ्रीकी टीम में ताहिर ने एक खास पहचान बनाई। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। कुल 107 मैचों में उन्होंने173 विकेट चटकाए। 
 
जेपी डुमिनी-
दक्षिण अफ्रीकी मध्यक्रम बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने भी अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रिलेया के खिलाफ खेला। अपने 150 वनडे में उन्होंने 5213 रन बनाए और 69 विकेट झटके। 
ये भी पढ़ें
उस्मान ख्वाजा विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड को बुलाया