मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Chris Gayle
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (17:37 IST)

साथियों ने कहा, गेल जब संन्यास लेंगे तो क्रिकेट जगत को उनकी कमी खलेगी

Chris Gayle। साथियों ने कहा, गेल जब संन्यास लेंगे तो क्रिकेट जगत को उनकी कमी खलेगी - Chris Gayle
लीड्स। वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने अपना आखिरी विश्व कप खेल चुके क्रिस गेल के बारे में कहा कि जब यह विस्फोटक बल्लेबाज संन्यास ले लेगा तो क्रिकेट जगत को उनकी बड़ी कमी खलेगी।
 
गेल ने अपने 5वें और अंतिम विश्व कप का आखरी मैच गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला के बाद अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करने का फैसला किया है।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने कहा कि जब गेल अपने चमकदार करियर का अंत करेंगे तो वह विश्व क्रिकेट के लिए निराशाभरा दिन होगा। होप ने वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान पर 23 रन से जीत के बाद पत्रकारों से कहा कि जब वह संन्यास लेंगे तो संभवत: पूरे क्रिकेट जगत को उनकी खलेगी। यह क्रिकेट के लिए निराशाजनक दिन होगा।
'मैन ऑफ द मैच' चुने गए होप से पूछा गया कि उन्हें गेल की किन चीजों की कमी खलेगी कि संभवत: धूप के चश्मे। आप क्रिस की काफी चीजों को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि जब वह पहली बार टीम में आए थे तब उन्हें इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज का महत्व पता नहीं था।
 
उन्होंने कहा कि जब मैं टीम में आया था तो वास्तव में वेस्टइंडीज क्रिकेट में क्रिस गेल के योगदान को नहीं समझ पाया था। यह खेदजनक है लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनके साथ समय बिताने और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में साथ में खेलने के बाद पता चला कि उनका मैदान के अंदर और बाहर कितना बड़ा आभामंडल है।