रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. आलेख
  4. World Cup final, tickets, Cricket match, match ticket, World Cup Final
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2019 (19:52 IST)

अगर आप World Cup Final मैच का टिकट बुक कर रहे हों, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें

World Cup final ticket। विश्व कप फाइनल देखने वालों को चेतावनी, अनधिकृत वेबसाइट से टिकट नहीं खरीदें - World Cup final,  tickets, Cricket match, match ticket, World Cup Final
लंदन। क्रिकेट विश्व कप के अधिकारियों ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जाने वाले फाइनल को देखने के इच्छुक खेल प्रशंसकों को चेतावनी दी कि वे किसी भी अनधिकृत टिकट वेबसाइट से टिकट नहीं खरीदें। 
 
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की जिसमें टीम पहली बार 50 ओवरों का खिताब हासिल करने की कोशिश करेगी। मेजबान देश के फाइनल में खेलने से टिकटों की मांग भी बढ़ जाएगी जिससे अनधिकृत मंचों पर टिकट बिकने लगे हैं। इन पर टिकटों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फिर से अपनी बात दोहराई कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर टिकट बेचने की कोशिश करने वालों पर सक्रिय रूप से निगरानी रख रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

क्रिकेट संचालन संस्था ने चेताया कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर बिकने वाले टिकटों और उनके खातों को रद्द कर सकता है और खेल प्रशंसक के टिकटों की गारंटी केवल अधिकृत वेबसाइट से ही होगी।
 
ये भी पढ़ें
56 मिनट में सिमोना हालेप बनीं विंबलडन चैंपियन, तोड़ा सेरेना का 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी का सपना