शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO chief's appeal regarding corona vaccination
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (17:48 IST)

Corona टीकाकरण को लेकर WHO प्रमुख ने सभी देशों से की यह अपील...

Corona टीकाकरण को लेकर WHO प्रमुख ने सभी देशों से की यह अपील... - WHO chief's appeal regarding corona vaccination
लंदन। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रसेयस ने सितंबर तक प्रत्‍येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण करने की गुरुवार को अपील की। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक हम हर जगह महामारी को खत्म नहीं कर देते हैं, हम इसे कहीं भी खत्म नहीं कर पाएंगे।

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने डिजिटल माध्यम से आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम में कहा, टीके तक पहुंच में अत्यधिक असमानता महामारी को दो तरफा तूल दे रही है। कुछ देश टीकाकरण में काफी आगे निकल गए हैं, जबकि कई अन्य देशों के पास अपने स्वास्थ्यकर्मियों, वृद्ध लोगों और अत्यधिक जोखिमग्रस्त समूहों के लिए भी टीके नहीं हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कुछ देशों द्वारा टीकाकरण नहीं कर सकना, अन्य सभी देशों के लिए खतरा है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने प्रत्‍येक देश की कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का सितंबर तक और अगले साल के मध्य तक 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लिए वैश्विक प्रयास किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा, न्यायसंगत तरीके से टीकाकरण करना न सिर्फ सही चीज है, बल्कि यह महामारी को काबू करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने का सर्वश्रेष्ठ तरीका भी है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोनावायरस से 18.2 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 40 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से भारत में कोविड-19 के तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और करीब चार लाख लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली: लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए मामले