बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus cases update, Coronavirus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (17:57 IST)

दिल्ली: लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए मामले

दिल्ली: लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए मामले - Delhi Coronavirus cases update, Coronavirus
नई दिल्ली, राजधानी दिल्‍ली में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस के 100 से कम नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 93 नए मामले आए हैं, जबकि चार मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।

यहां कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,981 तक पहुंच गया है। दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1357 हुई जो 28 फरवरी के बाद सबसे कम है इससे पहले 28 फरवरी को यह संख्‍या 1335 थी।

होम आइसोलेशन में इस समय 314 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.09 फीसदी बनी हुई है जबकि रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.16 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में सामने आए 93 केसों के साथ कुल केसों का आंकड़ा 14,34,281 तक पहुंच गया है।

बीते 24 घंटे में 111 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह दिल्‍ली में अब तक कुल 14,07,943 मरीज रिकवर कर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 76,468 टेस्ट हुए और कुल टेस्ट आंकड़ा 2,15,59,572 (RTPCR टेस्ट 53,649 एंटीजन 22,819) पहुंच गया है। कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1349 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।
ये भी पढ़ें
कोविशील्ड ग्रीन पासपोर्ट में शामिल, भारत की धमकी के बाद ईयू देशों में हरी झंडी