मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. virus alert new contagion passed via tick bites emerges in china 7 dead 60 take ill
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (20:59 IST)

चीन में कोरोना के बाद नई बीमारी का कहर, 7 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा संक्रमित

चीन में कोरोना के बाद नई बीमारी का कहर, 7 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा संक्रमित - virus alert new contagion passed via tick bites emerges in china 7 dead 60 take ill
बीजिंग। चीन में एक नई संक्रामक बीमारी से 7 लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए मनुष्यों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की।
 
पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में साल की पहली छमाही में एसएफटीएस वायरस से 37 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने खबरों के हवाले से कहा कि बाद में पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत में 23 लोगों के संक्रमित होने का पता चला।
 
इस वायरस से संक्रमित जियांग्सू की राजधानी नानजियांग की एक महिला को शुरू में खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए थे। डॉक्टरों को उसके शरीर में ल्यूकोसाइट और प्लेटलेट के कम होने का पता चला। एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई।
 
रिपोर्ट के अनुसार अन्हुई और पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में कम से कम 7 लोगों की वायरस से मौत हो गई। एसएफटीएस वायरस नया नहीं है। चीन में 2011 में इसका पता चला था।
 
विषाणु विज्ञानियों का मानना है कि यह संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले किलनी (टिक) जैसे कीड़े से मनुष्य में फैल सकता है और फिर मानव जाति में इसका प्रसार हो  सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 652 नए मामले, एएसआई सहित 17 लोगों की मौत