• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. देश में Covid 19 के 52,509 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अगस्त 2020 (11:25 IST)

देश में Covid 19 के 52,509 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार

Coronavirus | देश में Covid 19 के 52,509 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई। देश में 2 दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 857 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है।
 
मंगलवार को जारी आकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां अब तक 14,541 मामले सामने आ चुके है। यहां कोरोना के कारण 583 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां इससे 319 लोगों की जान गई है और कुल 5,804 लोग इससे संक्रमित हैं।
 
राजधानी दिल्ली में कोरोना से 4,898 लोग संक्रमित हैं जबकि 64 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं। इसके बाद वहां का आंकड़ा अब 3,099 पहुंच गया है। यहां कुल 1,440 लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक भी हुए हैं जिस कारण कुल एक्टिव मामले मात्र 1,577 हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है, वहीं दूसरी ओर मृतक दर में गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 2.09 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों में से 5,86,244 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है। कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
देश में लगातार 7वें दिन कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 4 अगस्त तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच हो चुकी थी जिनमें से 6,19,652 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मंत्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, हवाई सर्वेक्षण से लौट रहे थे