इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भाजपा के एक ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि अभूतपूर्व गति से चल रहा है भारत का टीकाकरण अभियान। पहले की तुलना में अब प्रति 10 करोड़ टीके लगाने में लग रहा है सिर्फ 11 दिन का समय।
दूसरी ओर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए उनका धन्यवाद।