गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (16:47 IST)

उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण से 281 और मरीजों की मौत, 12547 नए मामले

उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमण से 281 और मरीजों की मौत, 12547 नए मामले - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 12,547 नए मामले सामने आए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12,547 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नए मामले सामने आए थे। 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है।

सहगल के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 281 मरीजों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,238 हो गई है। 12,547 नए मामले आने के बाद राज्‍य में अभी तक संक्रमितों हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,09, 140 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में नए मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़ी है और शनिवार को 12,547 नए मरीजों के सापेक्ष 28,404 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 14,14,259 मरीज कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
सहगल ने बताया कि राज्‍य में शुक्रवार को 2.56 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.44 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लंबे समय बाद शनिवार पहला ऐसा दिन रहा जब प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1,000 से कम रहे।

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 नए मरीज मिले, जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत मेरठ जिले में हुई। चंदौली में 15, कानपुर नगर में 14, लखनऊ और औरैया में 12-12 तथा गौतम बुद्ध नगर व झांसी में 10-10 और मरीजों की मौत हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
WhatsApp की New Privacy Policy आज से लागू, नहीं मानें शर्तें तो क्या डिलीट हो जाएगा अकाउंट?