बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. United Nations Secretary-General Antonio Gutarase wishes to get Corona vaccinated
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (12:34 IST)

COVID-19 : UN महासचिव गुतारेस ने जताई Corona टीका लगवाने की इच्‍छा

Coronavirus
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का टीका आने पर वे इसे लगवाने के इच्छुक हैं और वे सार्वजनिक तौर पर ऐसा करना चाहते हैं, क्योंकि उनके लिए टीकाकरण पूरे समुदाय के प्रति उनका नैतिक दायित्व है।

गुतारेस ने बुधवार को कहा, जब भी मेरे लिए टीका उपलब्ध होगा, मैं उसे यकीनन लगवाने की इच्छा रखता हूं और सार्वजनिक तौर पर मुझे ऐसा करने पर कोई संदेह नहीं है।गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सवालों के जवाब में यह बात कही।

इस दौरान उन्होंने कोविड-19 का टीका सबके लिए,खासतौर पर अफ्रीका के लिए उपलब्ध होने की अपनी मांग दोहराई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
यूरोप अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार, मिल सकता है 500 अरब यूरो का प्रोत्साहन पैकेज