गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. States to get Rs 11092 crore to fight Corona
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (20:42 IST)

Corona से लड़ने के लिए राज्यों को 11092 करोड़ रुपए देगा केंद्र

Corona से लड़ने के लिए राज्यों को 11092 करोड़ रुपए देगा केंद्र - States to get Rs 11092 crore to fight Corona
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) को फैलने से रोकने के लिए पृथक-वास स्थापित करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन निधि (एसडीएमआरएफ) के तहत शुक्रवार को 11,092 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने को मंजूरी प्रदान दी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद इस राशि को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि गृहमंत्री ने एसडीएमआरएफ के तहत सभी राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए जारी किए जाने को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में कोरोना से 55000 से ज्यादा की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित