सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Recite Hanuman Chalisa to eradicate coronavirus: BJP MP Pragya Thakur
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (23:59 IST)

हनुमान चालीसा करने से खत्म होगा कोरोनावायरस, BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अजीबोगरीब अपील

हनुमान चालीसा करने से खत्म होगा कोरोनावायरस, BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अजीबोगरीब अपील - Recite Hanuman Chalisa to eradicate coronavirus: BJP MP Pragya Thakur
भोपाल। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वालीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए लोगों से एक अजीबोगरीब अपील की है। भोपाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन के दस दिनों के लॉकडाउन लगाने के बाद अब भाजपा सांसद ने लोगों से हर दिन पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा है, सांसद का दावा हैं कि हनुमान चालीसा का एक सुर में पाठ करने से कोरोनावायरस से मुक्ति मिल जाएगी। 
 
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि लोग 26 जुलाई से अपने-अपने घरों में प्रतिदिन पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ शाम 7 बजे करें, 5 अगस्त को 11 दिन के इस अनुष्ठान संपन्न होने पर कोरोना से मुक्ति मिलेगी।   
अपने संदेश में सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक सुर जब लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और 5 अगस्त को इस अनुष्ठान का समापन रामलला की आरती के साथ होगा तो उसी दिन अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन हो रहा होगा, तब लोग इस अनुष्ठान का हनुमान चालीसा के पाठ के साथ समापन करें और भगवान राम के जयकारे लगाए और अपने अपने घरों में या मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाएं, जिससे लोगों को जल्द कोरोनावायरस से मुक्ति मिल जाए
ये भी पढ़ें
शरजील इमाम पर लगा देशद्रोह का आरोप, CAA विरोध प्रदर्शन में भड़काए दंगे