गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Narendra Modi took first dose of the COVID-19 vaccine
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (08:35 IST)

पीएम मोदी ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली, लोगों से की यह अपील...

पीएम मोदी ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली, लोगों से की यह अपील... - PM Narendra Modi took first dose of the COVID-19 vaccine
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की।

पीएम मोदी सुबह 6.25 बजे एम्स अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज ली। वैक्सीन लगवाते समय मोदी ने असमी गमछा पहना था।
 
टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैंने एम्स में कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोविड 19 के खिलाफ जंग में हमारे डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने कम वक्त में बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए इलिजिबल है, उन्हें टीका जरूर लगवाना चाहिए। हमें साथ मिलकर भारत को कोविड 19 से मुक्त बनाना होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि आज से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाया जाएगा।

कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा।