शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Petrol diesel rates increased in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (11:47 IST)

दिल्ली में पेट्रोल, डीजल महंगा, शराब पर लगा कोरोना शुल्क

दिल्ली में पेट्रोल, डीजल महंगा, शराब पर लगा कोरोना शुल्क - Petrol diesel rates increased in Delhi
नई दिल्ली। शराब के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 1.67 और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो गया है। दूसरी ओर, सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना शुल्क लगा दिया गया है। 
 
दिल्ली सरकार ने दोनों ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में खासी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल पर वैट 27 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है। डीजल पर इसे 16.76 प्रतिशत से 30 प्रतिशत किया गया है।
 
वैट में वृद्धि से राजधानी में डीजल के दाम बढ़कर 69.29 रुपए और पेट्रोल के 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गए। ईंधन की बढ़ी दरें तुरंत प्रभाव अर्थात मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं।
 
शराब पर कोरोना शुल्क : राजधानी में मंगलवार से शराब 70 प्रतिशत मंहगी हो गई। दिल्ली सरकार के उपायुक्त (आबकारी) संदीप मिश्रा ने सोमवार देर रात यह आदेश जारी किया।
 
आदेश में कहा गया है कि मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगेगा। यह शुल्क शराब की बोतल पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य पर देय होगा। एकत्रित शुल्क को प्रत्येक सप्ताह सरकार के खाते में जमा कराना होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना मामलों में देश में दिल्ली तीसरे नंबर पर है। राजधानी में 4898 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)