• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Oxygen crises : 25 deaths in Sir Ganga Ram Hospital
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (09:36 IST)

हाहाकार, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 की मौत, 2 घंटे में खत्म हो जाएगी ऑक्सीजन

हाहाकार, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 की मौत, 2 घंटे में खत्म हो जाएगी ऑक्सीजन - Oxygen crises : 25 deaths in Sir Ganga Ram Hospital
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी है।
 
सर गंगाराम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने बताया कि ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं।

चिकित्सा निदेशक ने बताया कि  गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है। अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
दिल्ली के कई निजी अस्पतालों को लगातार चौथे दिन कोविड-19 मरीजों के वास्ते ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई अस्पतालों ने प्रशासन से मरीजों को अन्य अस्पताल में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।
 
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ अस्पताल अल्प अवधि के लिए कुछ इंतजाम करने में समर्थ हैं। हालांकि, इस संकट का तत्काल कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,32,730 नए मामले, 2,263 की मौत