गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (01:41 IST)

राजस्थान में Corona के उपचाराधीन मरीज 1 लाख के पार, 14468 नए मामले आए सामने

राजस्थान में Corona के उपचाराधीन मरीज 1 लाख के पार, 14468 नए मामले आए सामने - Rajasthan Coronavirus Update
जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 14468 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है। वहीं 59 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक कुल 3,389 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 1 लाख से अधिक (1,07,157) हो गए हैं।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में गुरुवार को 14,468 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है जिनमें 1,07,157 रोगी उपचाराधीन हैं। विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2317, जोधपुर में 1921, कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर में 756, अजमेर में 623, भीलवाड़ा में 602 व बीकानेर में 634 में नए मरीज सामने आए।
इसके अनुसार राज्य में 3618 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,57,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 11, जोधपुर में 10, कोटा में छह, उदयपुर में पांच, बीकानेर व चित्‍तौड़गढ में तीन-तीन, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़ व सीकर में दो-दो, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर व जालोर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, Corona से लड़ने में मिलेगी मदद