शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. oxygen crises in Corona time : ask oxygen for ill mother, minister warns
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (08:21 IST)

बीमार मां के लिए ऑक्सीजन मांग रहा था, मंत्री बोले- ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा

बीमार मां के लिए ऑक्सीजन मांग रहा था, मंत्री बोले- ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा - oxygen crises in Corona time : ask oxygen for ill mother, minister warns
दमोह। कोरोना काल में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों ऑक्सीजन के लिए तरस रहे हैं, उनसे परिजन सिलेंडर के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कई अस्पतालों ने नए मरीज लेना बंद कर दिए हैं। सांसों का संकट सभी की चिंता बढ़ा रहा है। इस विकट स्थिति में भी कई लोगों असहिष्‍णुता हैरान कर देती है।
 
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है। इसमें वह बीमार मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करने वाले एक व्यक्ति को 'दो थप्पड़' लगाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। एक तरफ जहां विपक्ष ने इस घटना को लेकर मंत्री पर निशाना साधा है, वहीं, पटेल से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
 
जिला अस्पताल से दो दिन पहले ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जाने की घटना के बाद दमोह से सांसद पटेल अस्पताल का दौरान करने पहुंचे थे। इस दौरान, एक व्यक्ति ने अपनी कोविड-19 पीड़ित मां के लिए पटेल से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब बातचीत के दौरान व्यक्ति ने पटेल की तरफ उंगली उठाई तो गुस्साए मंत्री ने उससे उंगली नीचे करने का इशारा किया और कहा, ' ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा।'