• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. One more COVID-19 patient dies in MP
Written By भाषा
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (16:09 IST)

इंदौर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, CM ने कहा- जल्द काबू में आएंगे हालात

इंदौर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, CM ने कहा- जल्द काबू में आएंगे हालात - One more COVID-19 patient dies in MP
इंदौर। इंदौर में 41 वर्षीय पुरुष के सोमवार तड़के दम तोड़ने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि शहर में हालात जल्द काबू में आ जाएंगे।
 
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की राजकुमार कॉलोनी में रहने वाले 41 वर्षीय पुरुष ने मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में आखिरी सांस ली।
 
उन्होंने बताया कि इस मरीज को 23 मार्च को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 26 मार्च आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि मरीज को निजी अस्पताल से रविवार शाम सरकारी क्षेत्र के एमआरटीबी चिकित्सालय भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वह मधुमेह से भी पीड़ित था।
 
प्रशासन ने एमआरटीबी चिकित्सालय को विशेष रूप से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया है।
सीएम बोले- हालात जल्द काबू में आएंगे : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सोमवार को कहा कि इन्दौर में हालात जल्द ही काबू में आ जाएंगे। चौहान ने कहा कि सरकार ने इन्दौर में स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं।
 
चौहान ने शहर के लोगों से अपील की कि वे स्वयं, अपने दोस्तों, परिजनों और बच्चों के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इन्दौर के लोगों का जागरूकता स्तर बहुत अधिक है। यह शहर लगातार तीन बार से देश में सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा लेता रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के, घर की लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने के सुझाव पर अमल करने की लोगों से अपील की।  
 
मध्यप्रदेश में 47 हुई संख्या : मध्यप्रदेश में आठ और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई। इसके साथ ही, सूबे में इस संक्रमण की जद में आए लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।
 
राज्य में अब तक मिली जांच रिपोर्टों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 27, जबलपुर के आठ, उज्जैन के पांच, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीज शामिल हैं।
 
मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मृत्यु हुई है जिनमें से दो उज्जैन के और दो इंदौर के बाशिंदे थे।

इंदौर, राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में लॉकडाउन की जगह कर्फ्यू लागू कर दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पलायन पर मजबूर लोगों को सैनिटाइज के नाम केमिकल से नहलाया, प्रियंका गांधी ने बताया अमानवीयता