शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Odisha Chief Minister Patnaik formulated strategy to tackle Covid19
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (09:49 IST)

COVID19 : ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने बनाई रणनीति, अधिकारियों को दिए निर्देश

COVID19 : ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने बनाई रणनीति, अधिकारियों को दिए निर्देश - Odisha Chief Minister Patnaik formulated strategy to tackle Covid19
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा, कटक, सुंदरगढ़ और रायगढ़ में कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र-आधारित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है। राज्य के इन जिलों में हाल ही में कोविड-19 के मामले काफी बढ़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि 20388 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 32 प्रतिशत लोग इन 4 जिलों के हैं।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्य में कोविड-19 की जांच बढ़ाने को कहा।

उन्होंने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोनावायरस से निपटने के लिए उनकी सेवाओं और एक दिन में 50 हजार से अधिक जांच करने के लिए बधाई भी दी। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच कर चुका है।

राज्य में बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों को बढ़ता देख पटनायक ने अधिकारियों से पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और कोविड-19 देखभाल समितियों के सदस्यों की मदद से घर पर उपचार को बढ़ावा देने को भी कहा।
ओडिशा में कोविड-19 के 64533 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 45315 मरीज ठीक हो चुके हैं और 362 की लोगों की जान गई है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका और चीन उड़ानों की संख्या दोगुनी करने पर हुए सहमत, यात्रा प्रतिबंध का गतिरोध घटेगा