गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 'No mask, no petrol' system implemented at petrol pumps in Bengal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (17:58 IST)

बंगाल में पेट्रोल पंपों पर 'मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं' की व्यवस्था लागू

बंगाल में पेट्रोल पंपों पर 'मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं' की व्यवस्था लागू - 'No mask, no petrol' system implemented at petrol pumps in Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंपों के संगठनों ने राज्यभर में 'मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं' की व्यवस्था लागू कर दी है। ऐसे में जो लोग मास्क नहीं पहने होंगे, उन्हें पेट्रोल या डीजल की बिक्री नहीं की जाएगी। लोगों के बीच कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव एस. कोले ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए उन मोटरसाइकल परिचालकों और ड्राइवरों को पेट्रोल-डीजल नहीं बेचने का निर्णय किया गया है जो मास्क नहीं पहनें होंगे।

कोले ने कहा कि यह निर्णय गुरुवार शाम को किया गया। तब से ही यह प्रभाव में आ गया है। पेट्रोल पंपों ने ‘मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ की सूचनाएं पेट्रोल पंपों पर लगाई हैं।

उन्होंने कहा, कई लोग पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क के आ रहे हैं। लेकिन इस निर्णय के बारे में बताने पर वे अपनी जेब से मास्क निकालकर पहन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इसकी प्रतिक्रिया सही है और जिनके पास मास्क नहीं हैं, उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है।

एसोसिएशन में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के करीब 2000 पेट्रोल पंप शामिल हैं। इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया। इससे पहले यातायात नियमों का सख्त पालन कराने के लिए भी इस तरह के कई प्रयास किए जाते रहे हैं।

हाल में दिल्ली से सटे नोएडा में स्थानीय प्रशासन ने दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट पहनने को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 'हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं' का अभियान चलाया है। वहीं देश के अलग-अलग शहरों में पहले भी ‘सीट बेल्ट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ जैसे अभियान चलाए जाते रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रीवा में कोरोना के सफाई योद्धाओं का कमिश्नर डॉ. भार्गव ने हौंसला बढ़ाया