सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. mp bjp chief tests positive for coronavirus
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (23:27 IST)

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में, कई नेता क्वारंंटाइन

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में, कई नेता क्वारंंटाइन - mp bjp chief tests positive for coronavirus
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए है, इसके साथ अब प्रदेश भाजपा का पूरा शीर्ष नेतृत्व कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर वीडी शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
 
21 जुलाई को राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने गए एक ही विमान से लखनऊ गए पार्टी के शीर्ष नेता एक के बाद एक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वीडी शर्मा से पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत और मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। ये सभी नेता एक साथ लखनऊ गए थे।
 
बुधवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के रिकॉर्ड 246 केस सामने आए, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ मंत्री रामखिलावन पटेल और मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात एक सीनियर अफसर भी शामिल है। कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आए सभी नेताओं और अफसरों को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
Uttar Pradesh Coronavirus Update : उप्र के मेडिकल कॉलेजों में 14000 corona मरीज डिस्चार्ज