सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. bihar corona update 2328 new coronavirus positives found in bihar 45919 infected in state
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (00:37 IST)

Bihar Coronavirus Update : बिहार में 45 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, लॉकडाउन का फर्जी मैसेज वायरल

Bihar Coronavirus Update : बिहार में 45 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, लॉकडाउन का फर्जी मैसेज वायरल - bihar  corona update 2328 new coronavirus positives found in bihar 45919 infected in state
पटना। बिहार में एक तरफ कोरोना का प्रकोप है तो दूसरी तरफ बाढ़ ने भी मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। बिहार में मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 2,328 नए मामले प्रकाश में आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 45,919 हो गई है।

इस बीच राज्‍य सरकार के नाम से एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। नोटिफिकेशन में लॉकडाउन 1 अगस्‍त से 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि फिलहाल इस बाबत कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
 
अब तक 273 लोगों की मौत : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 4 और व्यक्ति की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 273 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
प्रदेश में इस अवधि में 2,328 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ बिहार में कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया में दो तथा अररिया एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या 273 तक पहुंच गई है।
 
कहां कितनी मौतें : बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक जिन 273 लोगों की मौत हुई है उनमें से पटना में 41, भागलपुर में 26, गया में 19, नालंदा में 15, रोहतास में 13, मुंगेर एवं मुजफ्फरपुर में 11-11, दरभंगा, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर में 10-10, पश्चिम चंपारण एवं सारण में नौ-नौ, भोजपुर एवं सिवान में सात-सात, नवादा में छह, अररिया, खगड़िया एवं वैशाली में पांच-पांच, औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढ़ी में चार-चार, कैमूर, कटिहार एवं लखीसराय में तीन-तीन, अरवल, बांका, बक्सर एवं मधुबनी में दो-दो तथा गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर एवं सुपौल जिले में एक-एक मौत शामिल हैं।
 
कहां कितने मामले : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 45,919 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 7,818, भागलपुर के 2,392, मुजफ्फरपुर के 1,977, गया के 1,891, नालंदा के 1,861, रोहतास के 1,820, बेगूसराय के 1,567, सारण के 1,446, भोजपुर के 1,413, सिवान के 1,394, पश्चिम चंपारण के 1,247, नवादा के 1,242, समस्तीपुर के 1,140, वैशाली के 1,107, पूर्णिया के 1,096, पूर्वी चंपारण 1,046, मुंगेर के 1,015, खगडिया के 992, कटिहार के 991, मधुबनी के 968, बक्सर के 890, गोपालगंज के 859, औरंगाबाद के 854, जहानाबाद के 829, सुपौल के 788, दरभंगा के 762, जमुई के 734, लखीसराय के 726, किशनगंज के 638, मधेपुरा के 630, सहरसा के 604, बांका के 546, अररिया के 524, शेखपुरा के 505, अरवल के 483, सीतामढी के 434 कैमूर के 422 तथा शिवहर जिले के 268 मामले शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 17,794 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 1,284 मरीज ठीक हुए।
 
फेक नोटिफिकेशन वायरल : एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें लिखा था कि  कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 16 जुलाई से लॉकडाउन लगा दिया है। इसके बावजूद संक्रमण पर अंकुश नहीं लगा है। इस कारण लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की उम्‍मीद है। इसे देखते हुए किसी ने लॉकडाउन विस्‍तार का फर्जी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार बिहार में लॉकडाउन की अवधि को एक अगस्‍त से 16 दिन बढ़ा दिया गया है।
जनसंपर्क विभाग ने किया ट्‍वीट : राज्‍य सरकार का फर्जी नोटिफिकेशन के जारी होते ही बिहार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर स्थिति को स्‍पष्‍ट किया। उसने लॉकडाउन के वायरल हो रहे पत्र को फर्जी बताया। सूचना व जनसंपर्क विभाग ने लोगों से इसे नजरअंदाज करने का आग्रह किया।